कुत्तों से क्रूरता, एक को मारकर पेड़ से लटकाया तो दूसरे को फेंका
राजधानी दिल्ली में बेजुबान जानवरों से क्रूरता का मामला सामने आया है। दिल्ली में द्वारका के सेक्टर-9 इलाके में दो आवारा कुत्तों को मार डालने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जिला पुलिस उपायुक्त हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि यह मामला तब सामने आया जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कथित घटना की जानकारी देने वाले एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशाट ट्विटर पर साझा किया स्क्रीनशाट में दो कुत्तों की कथित तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। इनमें से एक पेड़ से लटका हुआ नजर आ रहा है, जबकि दूसरा जमीन पर पड़ा है। फेसबुक में साझा की गई
पोस्ट में दावा किया गया है कि यह घटना मंगलवार शाम की है। सिंघवी ने ट्वीट किया कि यह घटना अविश्वसनीय है। ऐसा करने के बारे में कोई कैसे सोच सकता है, ऐसा करना तो दूर की बात है, यह अकल्पनीय है। तर्क कहता है नहीं, लेकिन दिल की आवाज कहती है कि इसे अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
पुलिस उपायुक्त हर्षवर्धन ने कहा कि द्वारका सेक्टर-9 के एक सुनसान पार्क में आवारा कुत्तों को मारने के संबंध में बुधवार को एक शिकायत मिली थी। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि द्वारका दक्षिण थाने में बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 429 ( जानवर को मारने या अपंग बनाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जानवरों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। आरोपियों की पहचान करने तथा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
0 Comments